सोनम रघुवंशी के भाई गोविंद ने कहा, राखी के त्योहार से पहले अपनी बहन से मिलने जाऊंगा…

मेघालय के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में नया मोड़ आया है. सोनम रघुवंशी के भाई गोविंद रघुवंशी ने कहा कि वह अपनी बहन सोनम से रक्षाबंधन पहले जरूर मिलना चाहते हैं ताकि मामले की सच्चाई का पता लगा सकें.

Advertisement

सोनम के भाई गोविंद ने कहा, “मैं अपनी बहन से मिलकर सच जानना चाहता हूं. अभी तक पुलिस और मीडिया जो कह रही है, वही हम और पूरी जनता सुन रही है, लेकिन असल में जुर्म कबूल नहीं हुआ है.”

गोविंद ने बताया कि उन्हें यह भी नहीं पता कि सोनम के पास कितनी ज्वेलरी थी या क्या ले गई ? उन्होंने कहा कि इसकी कोई जानकारी नहीं है. शायद राजा (बहनोई) का परिवार मुझ पर विश्वास करे. गोविंद ने यह भी जोड़ा कि वह राजा रघुवंशी के लिए भी अपना फर्ज अदा करना चाहते हैं और इसके लिए कानूनी लड़ाई लड़ने को तैयार हैं.

उन्होंने कहा, “मैं वकील करूंगा. यह अलग स्तर की लड़ाई है. अभी तक केस पूरी तरह खुला नहीं है कि सोनम ने कत्ल कराया या नहीं? पुलिस और मीडिया जो कह रही है, वही सुनने को मिल रहा है.”

गोविंद ने लैपटॉप के बारे में भी जिक्र किया, जो इस मामले में अहम सबूत माना जा रहा है. उन्होंने कहा, “लैपटॉप काफी पुराना है, जैसा कि मुझे फोटो में दिखा. हमारा लैपटॉप हमारे पास है.” उन्होंने जोर देकर कहा कि वह अपनी बहन से मिलकर सच का पता लगाना चाहते हैं और इस मामले में न्याय के लिए लड़ेंगे.

Advertisements