Left Banner
Right Banner

सोनम रघुवंशी की दादी की मौत, पोती की करतूत से सदमे में थीं

मध्य प्रदेश के इंदौर के रहने वाले कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में जेल में बंद सोनम रघुवंशी की दादी की मौत हो गई. सोनम की मृतक दादी का नाम गंगोटी बाई बताया जा रहा है. उनकी मौत शुक्रवार को हुई. गंगोटी बाई को जब पोती सोनम की करतूतों का पता चला तो वो सदमे में चलीं गईं थीं. सोनम का भाई गोविंद रक्षाबंधन पर शिलांग जाने वाला था, लेकिन दादी चल बसीं तो वो नहीं जा पाया.

गंगोटी बाई की मौत के बाद उनके परिवार में शोक की लहर दौड़ गई. पूरा परिवार सदमे में है. इससे पहले सोनम के प्रेमी राज कुशवाहा की दादी की भी मौत की खबर आई थी. राज की दादी की मौत 18 जून को हुई थी. वो भी अपने पोते की करतूतों से सदमे में चली गईं थीं. वो सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाईं और 18 जून को दुनिया छोड़ गईं. वहीं सोनम का भाई गोविंद पहले शिलांग गया था.

सोनम और उसके प्रेमी की जमानत अर्जी हुई थी खारीज

शिलांग के वकीलों ने राजा के भाई को गोविंद के वहां आने की जानकारी दी थी, लेकिन इस बात का पूरा पता अभी नहीं चल सका है कि क्या सोनम का भाई उसकी जमानत के लिए शिलांग गया था. कुछ दिन पहले सोनम के वकील की ओर से उसकी और उसके प्रेमी राज की जमानत अर्जी कोर्ट में लगाई गई थी, लेकिन कोर्ट की ओर से दोनों की जमानत अर्जी खारिज कर दी गई थी.

हत्याकांड में 3 लोगों को मिल गई थी जमानत

राजा रघुवंशी हत्याकांड में इंदौर के शिलाम जेम्स और ग्वालियर के दो लोगों को जमानत मिल गई थी. ऐसे में सोनम के भाई को लगा कि अगर सबूत छिपाने वाला शिलाम जमानत पर बाहर आ सकता है, तो हत्या की साजिश रचने वाली उसकी बहन और उसके प्रेमी को भी जमानत मिल सकती है.

यही कारण है कि शुरुआत में उसने सोनम के लिए किसी वकील से चर्चा की बात कही थी, लेकिन कोर्ट की ओर से कुछ दिन पहले सोनम और उसके प्रेमी की जमानत अर्जी खारीज कर दी गई थी.

Advertisements
Advertisement