सोनभद्र: बभनी में तालाब में डूबने से 5 साल के मासूम की मौत, परिवार में कोहराम!

सोनभद्र: बभनी थाना क्षेत्र के सतबहनी नवाटोला गांव में गुरुवार शाम को एक बेहद दुखद घटना सामने आई, जहां नहाने गए एक पांच वर्षीय बच्चे की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। कक्षा एक में पढ़ने वाले मासूम की असामयिक मृत्यु से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भिजवा दिया है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, सतबहनी नवाटोला गांव निवासी रामकिसुन का पुत्र दीपक (5 वर्ष) गुरुवार को स्कूल से लौटने के बाद अपने दोस्तों के साथ घर से करीब पांच सौ मीटर दूर एक बाउली (तालाब) में नहाने गया था. नहाते समय खेलते-खेलते दीपक गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा.

दीपक को डूबता देख उसके साथ मौजूद अन्य बच्चे घबराकर तुरंत घर की ओर भागे और परिजनों को घटना की जानकारी दी। खबर सुनते ही परिजन दौड़कर बाउली पर पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। घंटों की मशक्कत के बाद दीपक को पानी से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी सांसे थम चुकी थीं। बच्चे के शव को पानी से बाहर निकलते देख परिजनों में चीख-पुकार मच गई और पूरा माहौल गमगीन हो गया.

ग्रामीणों ने तत्काल इस दुखद घटना की सूचना ग्राम प्रधान और बभनी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही बभनी थाना प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव का पंचनामा किया और उसे पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी रवाना कर दिया.

मृतक दीपक अपने माता-पिता की तीन बहनों और दो भाइयों में सबसे बड़ा भाई था। इस हृदय विदारक घटना की सूचना क्षेत्रीय लेखपाल को भी दे दी गई है। इस घटना ने एक बार फिर खुले पानी के स्रोतों के आसपास बच्चों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

Advertisements