सोनभद्र : सोनभद्र में दिल दहला देने वाला हादसा छत्तीसगढ़ के कांग्रेस विधायक इंद्र कुमार साहू अपनी फैमिली के साथ प्रयागराज कुंभ मेले जा रहे थे तभी सोनभद्र में उनकी गाड़ी एक ट्रक से टकड़ गई. इस हादसे में विधायक समेत 7 लोग बुरी तरह घायल हो गए.
विधायक जी की गाड़ी जब नधिरा मोड़ पर पहुंची तो एक बेकाबू ट्रक ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी. बताया जा रहा है कि ट्रक चालक ओवरटेक करने की कोशिश में गाड़ी से नियंत्रण खो बैठा. इस हादसे में विधायक की पत्नी, बेटियां, बहुएं और गनर भी घायल हुए हैं.
घायलों को तुरंत म्योरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया, लेकिन दो लोगों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. जांच में जुटी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है. ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया गया है.
कुंभ का सफर हुआ अधूरा विधायक और उनकी फैमिली कुंभ के पावन जल में डुबकी लगाने के लिए इतने उत्साहित थे, लेकिन ये हादसा उनके सपनों पर पानी फेर गया.