सोनभद्र: आकाशीय बिजली गिरने से 6 वर्षीय मासूम की दर्दनाक मौत, परिवार में पसरा मातम.

सोनभद्र : सोनभद्र जिले के हाथीनाला थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत बेलहत्थी के टोला कोड़री में आकाशीय बिजली गिरने से एक 6 वर्षीय मासूम बच्ची मुनिया की दुखद मृत्यु हो गई. इस हृदय विदारक घटना से परिजन गहरे सदमे में हैं और उनका रो-रोकर बुरा हाल है.

Advertisement1

घटना का विवरण

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुधवार को दोपहर करीब ढाई बजे आसमान में तेज गर्जन के साथ बिजली चमकी और सीधे जमीन पर आ गिरी.इस दौरान मुनिया (6 वर्ष), पुत्री बृजमोहन खरवार, निवासी ग्राम पंचायत बेलहत्थी टोला कोड़री, थाना हाथीनाला, इसकी चपेट में आ गई। बिजली का झटका इतना जबरदस्त था कि मुनिया की मौके पर ही मौत हो गई.

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

इस आकस्मिक और दर्दनाक हादसे से मुनिया के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.माता-पिता और अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है.

प्रशासनिक कार्यवाही

इस घटना की सूचना तत्काल ग्राम प्रधान, क्षेत्रीय लेखपाल और थाना हाथीनाला पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही, मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने आवश्यक अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है.पुलिस मामले की जांच कर रही है और पंचनामे की तैयारी की जा रही है ताकि मृतका के परिजनों को नियमानुसार सरकारी सहायता मिल सके.

Advertisements
Advertisement