सोनभद्र: शादी के कुछ महीने बाद ही युवक ने पानी की टंकी में कूदकर दी जान, पुलिस मामले की जांच में जुटी

Uttar Pradesh: सोनभद्र के ओबरा थाना क्षेत्र के सेक्टर 8 कॉलोनी में मंगलवार को एक दुखद घटना घटी। 25 वर्षीय सईद अंसारी ने पानी की टंकी से कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय सईद ड्यूटी से घर लौटा था.

Advertisement

घटना का विवरण:

सईद अंसारी ने फरवरी में ही शादी की थी, मंगलवार को शाम को वह ड्यूटी से घर लौटा था कुछ देर बाद वह पानी पीने के बहाने टंकी पर गया और वहां से कूद गया।परिजनों को जब तक खबर मिली, तब तक वह टंकी से गिर चुका था।तत्काल उसे एम्बुलेंस से सीएचसी चोपन ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मृतक के बारे में जानकारी:

मृतक के पिता का नाम अजगर अली है और वह ओबरा के निवासी हैं। डॉक्टरों की जांच में पता चला कि सईद के जबड़े और हाथ की हड्डियां टूटी हुई थीं, मौत के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. परिजनों का कहना है कि शायद चक्कर आने से वह टंकी से गिर गया हो, घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल पहुंची सईद की मां का रो-रोकर बुरा हाल हो गया, इस घटना ने पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल पैदा कर दिया है, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisements