सोनभद्र: चोपन थाना क्षेत्र के पटवध स्थित नायरा पेट्रोल पंप के पास रात में एक भीषण सड़क दुर्घटना में तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई, तेज रफ्तार से आ रहे एक अज्ञात चार पहिया वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी.

मृतकों की पहचान लक्ष्मण गौड़ (20 वर्ष), छोटू गौड़ उर्फ अर्जुन (15 वर्ष) और चंद्रशेखर गौड़ (16 वर्ष) के रूप में हुई है। तीनों बेलछ गांव के रहने वाले थे और एक ही मोटरसाइकिल (UP-64D 2233) पर सवार होकर कोटा बारात जा रहे थे, दुर्भाग्यवश, नायरा पेट्रोल पंप के पास रात करीब 10 बजे उनकी मोटरसाइकिल अज्ञात वाहन की चपेट में आ गई.
इस दुखद घटना की सूचना मिलते ही मृतकों के परिजन अस्पताल पहुंच गए, सीएचसी चोपन में शवों का प्राथमिक परीक्षण करने के बाद उन्हें जिला अस्पताल लोढ़ी, राबर्ट्सगंज के मर्चरी हाउस में रखवा दिया गया है.
इस हृदयविदारक घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। स्थानीय लोगों ने अज्ञात वाहन चालक की लापरवाही पर गहरा दुख व्यक्त किया है और पुलिस से जल्द से जल्द उसे गिरफ्तार करने की मांग की है। चोपन पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है.