Left Banner
Right Banner

सोनभद्र: चलती कार पर अचानक गिरा विशाल पेड़, दो युवक बाल-बाल बचे

सोनभद्र: शनिवार की सुबह म्योरपुर ब्लाक मुख्यालय के समीप बीजपुर-मुर्धवा मार्ग पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. जब एक चलती कार पर अचानक एक भारी-भरकम पेड़ गिर गया, जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. लेकिन कार में सवार दो युवक बाल-बाल बच गए.

सुबह करीब दस बजे यह घटना उस समय हुई, जब अंकित अग्रहरि और प्रियांशु जायसवाल नामक दो युवक किसी काम से रेणुकूट की ओर जा रहे थे. ब्लाक मुख्यालय के समीप रास्ते में अचानक तेज हवा के कारण सड़क किनारे खड़ा एक पेड़ जड़ से उखड़कर उनकी चलती कार पर गिर पड़ा.

हादसा इतना भयानक था कि पेड़ के भारी वजन के चलते कार का पिछला हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया. पेड़ के दबाव से कार के पीछे के दोनों टायर भी ब्लास्ट हो गए. गनीमत रही कि कार में सवार दोनों युवकों को कोई गंभीर चोट नहीं आई और वे सुरक्षित बाहर निकल आए. हादसे के तुरंत बाद, मौके पर मौजूद लोगों ने तेजी दिखाते हुए पेड़ को हटाने में मदद की और कार सवार युवकों को बाहर निकाला.

घटना से दोनों युवक काफी सहमे हुए दिखाई दिए. यह हादसा दिखाता है कि प्रकृति की मार कितनी अचानक और अप्रत्याशित हो सकती है, और कैसे कभी-कभी सिर्फ किस्मत से ही बड़ा नुकसान टल जाता है.

 

Advertisements
Advertisement