Left Banner
Right Banner

सोनभद्र: घर में घुसकर सो रहे शख्स को पहले चाकू से गोदा, फिर पत्नी के सामने मारी गोली…गांव में दहशत का माहौल

सोनभद्र: शाहगंज थाना क्षेत्र के मराची गांव में बीती रात हुई एक दिल दहला देने वाली वारदात ने पूरे इलाके को दहला कर रख दिया. 55 वर्षीय अमरनाथ यादव की घर में सोते समय चाकुओं से गोदकर और बाद में गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह खौफनाक घटना रात करीब 12:30 बजे की है, जब अमरनाथ यादव अपने घर के बाहर मच्छरदानी में सो रहे थे.

परिवार के अनुसार, हमलावर बाइक पर सवार होकर आए और सोते हुए अमरनाथ पर अचानक चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. शोर सुनकर जब उनकी पत्नी बाहर आईं, तो हमलावरों ने उनके सामने ही अमरनाथ को गोली मार दी. पत्नी ने बताया कि उनकी बेटी उस समय अमरनाथ के पास ही सो रही थी और वह रोने लगी थी. हमलावर थोड़ी दूर जाकर लौटे और दोबारा गोली चलाकर फरार हो गए.

मृतक की पत्नी ने पुलिस को बताया कि इस वारदात में तीन लोग शामिल थे, जिनमें से दो मंगल गुप्ता और ओमजी पाठक को वह पहचानती हैं. उन्होंने यह भी बताया कि मृतक को पहले से ही धमकियां मिल रही थीं, जिससे यह मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा प्रतीत होता है. ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने भी विवाद की पुष्टि की है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मृतक के बेटे द्वारा दी गई जानकारी पर दो नामजद आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है.

वहीं एसपी मीणा ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन विशेष टीमें गठित की गई हैं और पुलिस जल्द ही पूरे मामले का खुलासा करने का दावा कर रही है. फिलहाल गांव में तनाव का माहौल है. इस जघन्य हत्याकांड ने ग्रामीणों के बीच भय और आक्रोश फैला दिया है. लोगों को अब पुलिस से उम्मीद है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा दिलाई जाएगी, जिससे गांव में शांति और भरोसा दोबारा कायम हो सके.

Advertisements
Advertisement