सोनभद्र: बीजपुर थाना क्षेत्र के रिहंद जलाशय में एक और दर्दनाक घटना हुई है, एनटीपीसी रिहंद परियोजना में कार्यरत एक युवक पिकनिक मनाने के दौरान डूब गया. 22 घंटे की मशक्कत के बाद गोताखोरों ने उसका शव बरामद किया.
Advertisement
गाजीपुर के सैदपुर निवासी विनय कुमार सिंह (24) रविवार को अपने दोस्त के साथ रिहंद जलाशय में पिकनिक मनाने पहुंचा था। नहाने के दौरान वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया। सूचना मिलते ही पुलिस, गोताखोर और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचीं और खोजबीन शुरू की.
क्या हुआ था?
विनय कुमार सिंह अपने दोस्त के साथ रिहंद जलाशय के किनारे स्थित इंटक वेल के पास नहाने लगा. गहरे पानी में जाने के कारण वह डूब गया।उसके दोस्त ने तुरंत पुलिस और प्रशासन को सूचना दी, 22 घंटे बाद गोताखोरों ने उसका शव बरामद किया.
Advertisements