सोनभद्र: अनपरा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए डीजल चोरी करने वाले तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है, पुलिस ने इनके पास से 250 लीटर डीजल, एक कार तीन मोबाइल फोन और एक अवैध तमंचा बरामद किया है.
क्या है पूरा मामला?
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
अनपरा थाना क्षेत्र के बैरपान में खड़े ट्रकों से डीजल चोरी की घटना हुई थी. इस मामले में पुलिस ने एक मुकदमा दर्ज किया था. पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देश पर पुलिस टीम ने इस मामले में तेजी से कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
कौन हैं ये आरोपी?
पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान राजेश कुमार पनिका, राम विशाले सिंह और सुखसैन सिंह के रूप में की है। ये सभी मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के रहने वाले हैं.
क्या मिला पुलिस को?
पुलिस ने इन आरोपियों के पास से 7 जरिकन में 250 लीटर डीजल, एक कार (फर्जी नंबर प्लेट वाली), तीन मोबाइल फोन और एक अवैध तमंचा 12 बोर मय दो जिंदा कारतूस बरामद किया है पुलिस ने इन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि ये आरोपी लंबे समय से इस इलाके में डीजल चोरी की वारदातें कर रहे थे.
सोनभद्र में अपराध पर लगाम लगाने का प्रयास किया जा रहा है, पुलिस अधीक्षक सोनभद्र का कहना है कि पुलिस अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना पुलिस को दें. यह घटना एक बार फिर यह दिखाती है कि पुलिस अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है.