सोनभद्र: झूठी सूचना देकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश, जाने क्या है मामला

Uttar Pradesh: सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक शख्स ने 5.7 लाख रुपये की लूट की झूठी सूचना देकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की थी. मामला ये है कि, अरविंद कुमार मौर्य नाम का शख्स ने कुछ दिन पहले पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि, उससे बदमाशों ने 5.7 लाख रुपये लूट लिए हैं। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया और जांच शुरू कर दी.

लेकिन, पुलिस की पड़ताल में चौंकाने वाला खुलासा हुआ जांच में पता चला कि, अरविंद ने खुद ही ये लूट का ड्रामा रचा था. उसने ये सब इसलिए किया था ताकि वो अपने परिवार से ज़मीन का पैसा हड़प सके.

पुलिस ने अरविंद के घर से 4.5 लाख रुपये बरामद कर लिए हैं, अब अरविंद पर झूठी शिकायत दर्ज कराने का मामला दर्ज किया गया है.

Advertisements
Advertisement