सोनभद्र: घर-घर जल मिशन की पाइपलाइन चोरी में बड़ा खुलासा, दो आरोपी गिरफ्ता

सोनभद्र : दुद्धी थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए घर-घर जल मिशन के तहत बिछाई जा रही पाइपलाइन की चोरी में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन में जिले में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत यह सफलता मिली है.

Advertisement

क्या हुआ.

रात करीब 11 बजे, दो व्यक्तियों को मालवाहक वाहन में पाइप लादकर ले जाते हुए कंपनी के कर्मचारियों ने रंगे हाथों पकड़ा. ये पाइप घर-घर जल मिशन के तहत जीवीआर कंपनी द्वारा बिछाई जा रही थी.

कौन थे आरोपी

पुलिस ने मौके पर अभिषेक यादव पुत्र सुकुल यादव, निवासी जपला, थाना दुद्धी, सोनभद्र और दिनेश पुत्र विफल यादव, निवासी जपला, थाना दुद्धी, सोनभद्र में माल सहित चोरों को पकड़ा.

क्या बरामद हुआ

वाहन संख्या UP64AT 8650 में लदे जीवीआर कंपनी के एचपीईपी 63mm पीएन 8 के लगभग 300 मीटर पाइप बरामद हुए.

 

क्या कार्रवाई हुई

वादी अजय शर्मा पुत्र निर्मल शर्मा, निवासी चुर्क, थाना राबर्ट्सगंज, सोनभद्र की लिखित शिकायत के आधार पर दुद्धी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया.

पुलिस टीम शामिल उपनिरीक्षक उमाकांत सिंह, थाना दुद्धी और हेड कांस्टेबल उमेश यादव, थाना दुद्धी और हेड कांस्टेबल अशोक कुमार, थाना दुद्धी ने कार्यवाही करते हुए चोरों को पकड़कर थाने ले गये .

 

Advertisements