Vayam Bharat

सोनभद्र: 15 हजार रुपये के इनामी हत्यारे धनुकधारी उर्फ बबुआ को बीजपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

सोनभद्र: थाना बीजपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 15 हजार रुपये के इनामी हत्यारे धनुकधारी उर्फ बबुआ को गिरफ्तार कर लिया है, यह हत्यारा पिछले काफी समय से फरार चल रहा था. पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देश पर पुलिस टीम ने इस हत्यारे को पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया था. 26 दिसंबर को पुलिस ने चेतवा तिराहे के पास से इस हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

कौन है यह हत्याराध

नुकधारी उर्फ बबुआ, ग्राम पुर्नवास का रहने वाला है और वह लगभग 42 साल का है। उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज था. इस हत्यारे को प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार मिश्र के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया. टीम में हेड कांस्टेबल विंध्याचल कुशवाहा और कांस्टेबल अरविंद कुमार भी शामिल थे.

इस गिरफ्तारी से क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था बहाल होगी. साथ ही पुलिस अब इस हत्यारे से पूछताछ कर रही है और मामले की जांच कर रही है.

Advertisements