सोनभद्र: सड़क हादसे में बाइक सवार व्यवसायी की दर्दनाक मौत, घर में मचा कोहराम

सोनभद्र: दुद्धी तहसील के विंढमगंज थाना क्षेत्र के फुलवार गांव में शाम को करीब 5:30 बजे एक अनियंत्रित कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान पंकज कसेरा (28 वर्ष) के रूप में हुई है, जो वार्ड 8, दुद्धी के निवासी थे। वह बर्तन की दुकान चलाते थे और झारखंड के गढ़वा जिले से बाजार करके अपने घर लौट रहे थे. विंढमगंज थाना क्षेत्र के फुलवार गांव में दुद्धी की ओर से आ रही अनियंत्रित कार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी.

Advertisement

पंकज कसेरा गंभीर रूप से घायल हो गए। गांव वालों ने उन्हें अस्पताल ले जाने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया. घटना की सूचना मिलते ही विंढमगंज थानाध्यक्ष प्रमोद यादव ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पंकज कसेरा की शादी तीन साल पहले हुई थी. उनके चार भाई और एक बहन हैं, सभी की शादी हो चुकी है, पंकज कसेरा की मौत की खबर सुनते ही उनके घर में कोहराम मच गया.

Advertisements