सोनभद्र : अनपरा थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है.एटीपी स्वीपर बस्ती में रहने वाले 15 वर्षीय किशोर युवराज (पुत्र विनोद) का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर लटका मिला.इस दुखद घटना की सूचना मिलते ही पूरे परिवार और बस्ती में हड़कंप मच गया और चारों ओर मातम पसर गया है.
जानकारी के मुताबिक, किशोर युवराज अपने दोस्तों के साथ घर से निकला था.कुछ देर बाद उसका शव डिस्चार्ज चैनल के पास एक पेड़ से फंदे पर लटकता हुआ पाया गया.यह भयावह मंजर देखते ही स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में परिजनों को सूचित किया.
युवराज के जीवित होने की अंतिम उम्मीद में परिजन उसे तत्काल एक निजी अस्पताल लेकर भागे.मगर, अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों ने गहन जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया और मौत की पुष्टि कर दी.
डॉक्टरों द्वारा मौत की पुष्टि किए जाने के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे इलाके में गहरा मातम पसरा हुआ है.
घटना की सूचना मिलते ही अनपरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची.पुलिस ने शव को तुरंत अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है.यह आत्महत्या है या मामला कुछ और, पुलिस हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है, ताकि मौत के संदिग्ध परिस्थितियों के पीछे की सच्चाई सामने आ सके.