सोनभद्र: अनपरा थाना क्षेत्र स्थित मेगा/लैंको कंपनी में कनिष्ठ अभियंता (JE) के पद पर कार्यरत एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे के पंखे से लटका हुआ मिला. मृतक की पहचान अमित कुमार यादव (28) पुत्र अनिल कुमार यादव के रूप में हुई है, जो जौनपुर जिले का रहने वाला था.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, अमित अपने पिता अनिल कुमार यादव के साथ मेगा/लैंको कंपनी के आवास संख्या डी-3/2 में रहता था. अनिल कुमार यादव भी इसी कंपनी में कार्यरत हैं. थाना प्रभारी अनपरा शिव प्रताप वर्मा ने बताया कि अमित रविवार रात आदर्श नगर में एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद लगभग तीन बजे रात को वापस लौटा था। इसके बाद वह अपने पिता के मित्र अखिलेश मिश्रा के आवास संख्या डी-8/15 में रुक गया.
सोमवार सुबह अज्ञात कारणों के चलते अमित ने अखिलेश मिश्रा के कमरे में ही दुपट्टे से पंखे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही अनपरा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
थाना प्रभारी शिव प्रताप वर्मा ने बताया कि पुलिस घटना की सभी पहलुओं से जांच कर रही है और आत्महत्या के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है. फिलहाल, इस संबंध में कोई और जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई है. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई करेगी.