Left Banner
Right Banner

सोनभद्र: बेलहत्थी बौद्ध बिहार पर बौद्ध भिक्षुओं ने किया भ्रमण…

सोनभद्र:  बेलहत्थी बौद्ध बिहार में थाईलैंड,रूस और तिब्बत के बौद्ध भिक्षुओं ने भ्रमण तथा धम्म उत्सव दिवस पर सारनाथ में होने वाले आयोजन का आमंत्रण भी दिया. थाई वाराणसी मॉनेस्ट्री थाईलैंड के बौद्ध भिक्षु जित्तरपू अर्थीपण्यो ने कहा कि बेलहत्थी विहार के लिए 40 टन की थाई बुद्ध मूर्ति की भेंट 17 जनवरी को सारनाथ मे धम्मदिवस के दिन किया जाएगा तथा विहार के उत्थान के लिए पूर्ण सहयोग करने की बात कही, तिब्बत से साउथ इंडिया मॉनेस्ट्री के बौद्ध भिक्षु शिवलहा रिँपोचे ने बुद्ध विहार के निर्माण में आर्थिक सहयोग भेंट की तथा विकाश शाक्य एडवोकेट को बौद्ध विहार बनवाने और धम्म को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाने पर अंग वस्त्र देकर सम्मानित भी किया.

रूस से आयीं बौद्ध भिक्षुणी अनेता ऊर्ज़ाक ने भी आर्थिक सहयोग करते हुए बौद्ध विहार को समृद्ध तथा धम्म के विचारों का सशक्त केंद्र बतायीं. थाईलैंड से आयी बौद्ध भिक्षुणी माताजीसरीरात् ने भी आर्थिक सहयोग की और विहार को बिपस्सना का प्रमुख केंद्र की संभावना बतायी. सैलानियो के साथ वाराणसी से बच्चूलाल मौर्य,सिद्धार्थ मौर्य आये.

सभी विदेशी सैलानी बौद्ध भिक्षुओं ने विहार में स्नान कर भोजन ग्रहण कर सारनाथ के लिए प्रस्थान किये, पूरे कार्यक्रम को बौद्ध साधक मंगल मौर्य, राजेश कुमार, जगदीश खरवार तथा स्थानीय ग्रामीणो ने व्यवस्थापन किया.

Advertisements
Advertisement