Left Banner
Right Banner

सोनभद्र : कुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार खड़े ट्रक से टकराई, एक ही परिवार के 6 लोग घायल…

सोनभद्र के चोपन थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. कुंभ स्नान से लौट रहे छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं से भरी कार ने डाला बाजार स्थित इंडियन बैंक के सामने खड़े ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में एक ही परिवार के 6 लोग घायल हो गए. डाला बाजार में स्थित इंडियन बैंक के सामने खड़े ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी.

जिसमें कार सवार घायलों में कार चालक नरेश गुप्ता, उनकी पत्नी प्रमिला, बेटे धीरज गुप्ता, चंदन गुप्ता (सुनील के पुत्र), रामकुमार गुप्ता (सीताराम के पुत्र) और रामकुमार की पत्नी बसंती देवी शामिल हैं. सभी घायल कोठसारी चौकी पास्ता, छत्तीसगढ़ के निवासी हैं.

 

सूचना मिलते ही डाला पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की वहां पर भीड़ इकट्ठा हो गई और सभी घायलों को कर से निकाल कर तुरंत एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) चोपन में भर्ती कराया. पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार को सड़क किनारे हटवा दिया.  घटना की जांच जारी है.

Advertisements
Advertisement