सोनभद्र : प्रयागराज कुम्भ से स्नान करके छत्तीसगढ़ के कोरबा लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी एक कार पोखरा के नवाटोला के पास अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में कार में सवार आठ लोग घायल हो गए, जिनमें से एक महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है.
स्थानीय लोगों और पुलिस ने की मदद
दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे और घायलों को कार से बाहर निकाला। इसके बाद सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी भेजा गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
घायलों में वीरेंद्र कुमार (40 वर्ष),भगंदर प्रसाद (29 वर्ष),कोदयी बाई (60 वर्ष), इन्दू शर्मा (54 वर्ष),श्याम नारायण (59 वर्ष),बसन्त लाल (61 वर्ष), धनेश्वर प्रसाद (69 वर्ष), सुमित्रा (43 वर्ष), आठ लोग घायल सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।घायलों में इन्दू शर्मा की हालत गंभीर बताई जा रही है.
पुलिस का बयान
प्रभारी निरीक्षक सदानंद राय ने बताया तेज रफ्तार की वजह से अनियंत्रित होकर पलट गई।सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.