Left Banner
Right Banner

सोनभद्र : रॉबर्ट्सगंज में दहेज के लिए प्रताड़ना और मारपीट का मामला, पीड़िता ने दर्ज कराई FIR

सोनभद्र: रॉबर्ट्सगंज में दहेज के लिए प्रताड़ना और मारपीट का एक और गंभीर मामला सामने आया है. पीड़िता मीरा यादव ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने अपने पति, सास, ससुर, देवर और अन्य ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

 

18 साल से प्रताड़ना का शिकार

पीड़िता के अनुसार, उनकी शादी 2006 में अंगद यादव के साथ हुई थी. 2011 में गौना होने के बाद से ही उन्हें दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा. पति, ससुर, सास और देवर सहित परिवार के सदस्यों ने उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया. कई बार पंचायत भी हुई, लेकिन स्थिति में कोई सुधार नहीं आया। दहेज की मांग पूरी न होने पर उन्हें घर से निकाल दिया गया, जिसके बाद वह मायके में रहने लगीं.

 

पति ने दूसरी शादी की, पीड़िता पर हमला

इस दौरान उनके पति ने न्यायालय में तलाक की याचिका दायर कर दी। न्यायालय ने पीड़िता के पक्ष में फैसला सुनाते हुए पति को भरण-पोषण का आदेश दिया। इसी बीच आरोपी पति ने दूसरी शादी कर ली। 10 मार्च को शाम 6 बजे जब पीड़िता अपने ससुराल पहुंची, तो वहां उनकी सास, पति, देवर की दूसरी पत्नी और अन्य परिवार के सदस्यों ने उन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। पड़ोसियों के हस्तक्षेप के बाद उन्हें बचाया गया और 108 एंबुलेंस को बुलाया गया। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.

पीड़िता का दर्द

पीड़िता मीरा ने बताया कि उनके पति ने उनसे शादी करने के बाद भी दूसरी शादी कर ली. जब उन्हें इस बात की जानकारी हुई तो वह अपने आप को रोक नहीं पाईं और अपने ससुराल गईं, क्योंकि उनका मानना है कि पति का घर उनका भी है. लेकिन वहां पहुंचने पर उन्हें घर में रहने नहीं दिया गया. उल्टे पति समेत ससुराल के सभी सदस्यों ने उनके साथ गाली-गलौज और मारपीट की. उन्होंने किसी दूसरे के घर में जाकर अपनी जान बचाई. उनके ससुराल वाले उन्हें घर में नहीं रहने दे रहे हैं और पति कह रहा है कि वह कहीं भी जाकर अपनी मर्जी से रह सकती हैं, लेकिन उनके घर में नहीं रहने दिया जाएगा. पति द्वारा झूठ बोला जा रहा है कि उसने दूसरी शादी नहीं की है, जबकि उसने दूसरी शादी कर ली है. पीड़िता ने न्याय की गुहार लगाई है.

 

भाई ने बताई आपबीती

पीड़िता के भाई ने बताया कि उनकी बहन को पता चला कि उसके पति ने उसके रहते दूसरी शादी कर ली है, तो वह अपने ससुराल जा रही थी। आरोपी पति और उसके घरवालों को पहले से उनके आने की जानकारी मिल गई थी और सभी लोग घर से पहले ही लाठी-डंडा लेकर तैयार थे. जैसे ही उनकी बहन मीरा घर के दरवाजे पर पहुंची, वैसे ही उसे भद्दी-भद्दी गालियां देकर डंडे से मारने-पीटने लगे. किसी तरह उनकी बहन ने दूसरे के घर में जाकर दरवाजा बंद करके अपनी जान बचाई. उनकी बहन मीरा का 10 साल का लड़का भी है, तब भी आरोपी पति ने दूसरी शादी कर ली है। कोतवाली में तहरीर देने के बाद वहां सिर्फ एक पर्ची देकर कोरम पूरा कर दिया गया है. अस्पताल में मेडिकल बनाने को लेकर कोई सुनवाई भी नहीं हो रही है, जबकि उनके पैर और शरीर पर कई जगह मारपीट के चोट के निशान हैं.

 

पुलिस कार्रवाई

पुलिस ने पीड़िता की शिकायत दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है. हालांकि, अभी तक किसी की गिरफ्तारी की खबर नहीं है. यह मामला समाज में दहेज प्रथा और महिलाओं के खिलाफ हिंसा की गंभीर समस्या को उजागर करता है.

Advertisements
Advertisement