सोनभद्र: मासूम की बावली में डूबने से मौत, परिवार में पसरा मातम!

Uttar Pradesh:  सोनभद्र जिले के बभनी थाना क्षेत्र के असनहर गांव में एक दर्दनाक हादसा हो गया, जहां एक तीन वर्षीय मासूम बच्चे की बाहुली (कुएं) में डूबने से मौत हो गई. इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है और बच्चे के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, असनहर गांव निवासी फिरोज अहमद के तीन वर्षीय पुत्र जीशान हामी अपने माता-पिता के साथ खेत के पास खेल रहा था. फिरोज और उनकी पत्नी नाजमा खातून घर से लगभग 20 मीटर दूर अपनी खेत में निराई-गुड़ाई का काम कर रहे थे. खेलते-खेलते मासूम जीशान कब पास में बनी बाहुली में गिर गया, इसका उन्हें आभास तक नहीं हुआ.

कुछ देर बाद जब बच्चे के दिखाई न देने पर माता-पिता ने खोजबीन शुरू की. बाहुली के पास देखने पर जीशान उसमें उतराया हुआ मिला. यह देखते ही माता-पिता के पैरों तले जमीन खिसक गई. तत्काल 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी गई.

सूचना मिलते ही बभनी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया. इस दौरान बच्चे की मां नाजमा खातून का रो-रो कर बुरा हाल था. परिवार के अनुसार, फिरोज के दो बेटों में जीशान छोटा था. उप निरीक्षक शशिकांत सिंह ने बताया कि पिता की तहरीर पर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेज दिया गया है. पुलिस द्वारा आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है. इस दुखद घटना से पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है.

 

Advertisements