सोनभद्र : ओबरा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ओबरा मंडल ने “ग्राम/वार्ड चलो अभियान” के तहत स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा और उनके प्रांगण की सफाई की गई. कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष शिव नाथ जायसवाल ने की.
समाज कल्याण मंत्री ने की अगुवाई:
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समाज कल्याण मंत्री संजीव गोंड मौजूद थे. उन्होंने बाबा साहेब की प्रतिमा को जल से स्नान कराया और उनके प्रांगण को स्वच्छ किया. भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी उत्साहपूर्वक सफाई अभियान में भाग लिया.
कार्यकर्ताओं में दिखा उत्साह:
कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं में संजीव त्रिपाठी, बृजेश पाण्डेय, राम निवास तोमर, उमेश सिंह पटेल, राजेश्वर, प्रसाद पंकज गौतम, निशांत कुशवाहा, सुनील सिंह, शिशिर कुमार शर्मा, विकास सिंह, आशीष तिवारी, अनुज सिंह, कृष्ण कांत पाण्डेय, विभाष घटक, अमरेश, राजाराम यादव, अविनास अभिषेक सेठ, नारायण मंडल, दिनेश पाठक, सीमा देवी, संतोष जायसवाल, संतोष प्रजापति, रोहित यादव सूर्या टाटा चौधरी, महेश जयसवाल, विजय पटेल इत्यादि लोग उपस्थित रहे। सभी ने स्वच्छता अभियान में योगदान दिया.
अभियान का उद्देश्य:
यह स्वच्छता अभियान भाजपा के शीर्ष नेतृत्व द्वारा चलाए जा रहे “ग्राम/वार्ड चलो अभियान” का हिस्सा है. इस अभियान का उद्देश्य लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना और सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ रखना है.