Left Banner
Right Banner

सोनभद्र: मारकुंडी घाटी में कोयला लदा ट्रेलर पलटा, चालक बाल-बाल बचा

सोनभद्र: रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के मारकुण्डी घाटी में आज एक हृदयविदारक घटना हुई जब एक कोयला लदा टेलर वाहन अचानक पलट गया. रॉबर्ट्सगंज की ओर जा रहा यह वाहन घाटी में पलटते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई. गनीमत रही कि इस हादसे में चालक बाल-बाल बच गया, जिससे अन्य ट्रक चालकों ने राहत की सांस ली.

चालक किसान पाल ने बताया कि, वह सोनभद्र के खड़िया से कोयला लेकर कानपुर स्थित एक निजी फैक्ट्री जा रहा था। दुर्घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है और नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। घटना के बाद पलटी वाहन के कारण सड़क पर यातायात बाधित हो गया और अन्य वाहन धीरे-धीरे रेंगते हुए गुजर रहे हैं.

चालक ने बताया कि, उसने इस घटना की सूचना रोड कंपनी और पुलिस को दे दी है. क्षतिग्रस्त वाहन को मरम्मत के लिए मिस्त्री के पास भेजा जाएगा और कोयले को दूसरे वाहन में लादकर कानपुर के लिए रवाना किया जाएगा.

Advertisements
Advertisement