सोनभद्र: मामूली कहासुनी में खंभे पर लटका संविदा बिजली कर्मी, गांव में पसरा सन्नाटा!

सोनभद्र: बभनी थाना क्षेत्र के बरवाटोला गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ एक संविदा बिजली कर्मी ने मामूली पारिवारिक विवाद के बाद अपने घर के सामने लगे बिजली के खंभे पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. इस घटना से पूरे गांव में हड़कंप मच गया है और मृतक के परिजनों में कोहराम पसरा हुआ है. जानकारी के अनुसार, 35 वर्षीय रविंद्र बारी पुत्र जय प्रकाश बारी निवासी बरवा टोला ने मंगलवार (जुलाई 22, 2025) शाम यह खौफनाक कदम उठाया.

Advertisement

परिजनों के मुताबिक, रविंद्र का अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी. इस मामूली विवाद के बाद रविंद्र आवेश में आ गया और गुस्से में घर से बाहर निकल आया. उसने तुरंत घर के सामने स्थित बिजली के खंभे पर चढ़कर नायलॉन की रस्सी से फंदा बनाया और अपने गले में डालकर छलांग लगा दी. परिजनों ने जब तक उसे बचाने के लिए दौड़ लगाई, तब तक बहुत देर हो चुकी थी. रविंद्र ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था. इस हृदय विदारक घटना के बाद परिजनों ने तत्काल बभनी पुलिस को सूचना दी.

सूचना मिलते ही सब इंस्पेक्टर शिवमूरत यादव दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने खंभे से लटकते शव को नीचे उतरवाया और पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भिजवा दिया. पुलिस इस मामले की आगे की जांच कर रही है. इस घटना ने एक बार फिर पारिवारिक कलह के गंभीर परिणामों को उजागर किया है और क्षेत्र में शोक का माहौल है.

Advertisements