सोनभद्र: रॉबर्ट्सगंज में पेड़ से लटका हुआ मिला युवती का शव, जांच में जुटी पुलिस

सोनभद्र : उत्तर प्रदेश के रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास एक युवती का शव पेड़ से लटका हुआ मिला है. मृतका की पहचान शंकर की पुत्री चांदनी के रूप में हुई है.

Advertisement

स्थानीय लोगों ने जब पेड़ से लटका शव देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई. घटना की जानकारी मिलते ही मृतका के परिजन भी मौके पर पहुंच गए, जिससे वहां परिवार और क्षेत्र में कोहराम मच गया.

 

पुलिस मामले को संदिग्ध मान कर जांच कर रही है. अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह आत्महत्या का मामला है या हत्या का मामला है या फिर कोई अन्य कारण है. पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है और परिजनों के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं. यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है. लोग तरह-तरह की अटकलें लगा रहे हैं. पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले जांच कर खुलासा कर दिया जाएगा.

Advertisements