Left Banner
Right Banner

सोनभद्र: पेड़ पर लटका मिला युवक का शव, क्षेत्र में सनसनी

सोनभद्र: चोपन थाना क्षेत्र के ग्राम कोटा टोला पूर्वी सलाइवनवा में एक बार फिर सनसनी फैल गई है, यहां एक 22 वर्षीय युवक का शव पेड़ से लटका मिला है.घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है. मृतक युवक की पहचान अर्जुन खरवार (22) पुत्र सुरेश खरवार के रूप में हुई है, वह गांव का ही रहने वाला था. युवक का शव उसके घर के पास के जंगल में एक पेड़ से गमछे से बंधा हुआ मिला.

पुलिस के मुताबिक, इस मामले में अभी तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है और न ही किसी तरह का संदेश, पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. फिलहाल, ये मामला हत्या या आत्महत्या का है, इस बारे में कुछ भी कहना अभी जल्दबाजी होगी.

घटना की सूचना मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई, ग्रामीणों का कहना है कि अर्जुन खरवार बेहद शांत स्वभाव का लड़का था और उसे किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी, ऐसे में उसकी मौत की खबर से सभी हैरान हैं.

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा. मौके पर पहुंची पुलिस टीम घटना की जानकारी मिलते ही चोपन थाना के उप निरीक्षक मेराज खान, उप निरीक्षक रविंद्र नाथ पांडेय, हेड कांस्टेबल दिलीप यादव और कांस्टेबल उपेंद्र नाथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने घटनास्थल का मुआयना किया और आसपास के लोगों से पूछताछ की.

Advertisements
Advertisement