सोनभद्र : जिले के चोपन थाना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में एक 30 वर्षीय युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है.युवक की पहचान कमलेश साहनी पुत्र ओमप्रकाश साहनी, निवासी बर्दिया के रूप में हुई है.शव एक नाले में मिला, जिसके बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई.
घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंचे, जहां उनका रो-रो कर बुरा हाल हो गया.परिजनों ने कमलेश की मौत को स्वाभाविक नहीं मानते हुए, हत्या की आशंका जताई है.उन्होंने आरोप लगाया कि कमलेश की हत्या करके उसके शव को नाले में फेंका गया है.
पुलिस ने जानकारी मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया.पुलिस अब शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज रही है, ताकि मौत के सही कारणों का पता लगाया जा सके। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और आगे की जांच के बाद ही इस मामले में कोई ठोस जानकारी मिल पाएगी.
फिलहाल, पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है और हर पहलू से पड़ताल कर रही है.इलाके में इस घटना को लेकर तनाव का माहौल है और लोग जल्द से जल्द सच सामने आने की उम्मीद कर रहे हैं.