Left Banner
Right Banner

सोनभद्र: सेमिया गांव में युवक का मिला शव, हत्या की आशंका

सोनभद्र: जुगैल में बुधवार की सुबह जुगैल थाना क्षेत्र के सेमिया गांव में एक युवक का शव बडवना नाले के पास पड़ा मिला. मृतक की पहचान राजकुमार कोल (25 वर्ष) पुत्र भागवत कोल, निवासी सेमिया के रूप में हुई है. वह पेशे से ट्रैक्टर चालक था.

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रारंभिक जांच में पुलिस को शव पर चोट के निशान मिले हैं, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है.

ग्रामीणों के अनुसार, राजकुमार मंगलवार की रात से लापता था. उसके ट्रैक्टर को घटनास्थल के पास ही खड़ा मिला। पुलिस ने इस मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है,अधिक जानकारी के लिए पुलिस से संपर्क किया जा रहा है.

Advertisements
Advertisement