सोनभद्र : जिले के चोपन थाना क्षेत्र के निंगा में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. गुरुवार को रेलवे पटरी के पास एक युवक का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.
Advertisement
मिली जानकारी के मुताबिक, सलाईबनवा रेलवे स्टेशन के अधीक्षक ने पुलिस को सूचना दी कि अप ट्रैक पर एक व्यक्ति की ट्रेन से टक्कर लगने से मौत हो गई है. वहीं, मृतक के भतीजे ने भी पुलिस में इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि फिलहाल इस मामले में कोई संदिग्ध परिस्थिति नहीं है और प्रथम दृष्टया लग रहा है कि युवक की ट्रेन से टक्कर लगने से मौत हुई.
Advertisements