सोनभद्र: पंखा चालू करते ही करंट की चपेट में आने से मौत, परिवार में पसरा मातम!

सोनभद्र: कोन थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कचनरवा के टोला बेसाहूखाड़ी (भलमनवा) में सोमवार देर रात उस समय मातम पसर गया जब 26 वर्षीय मनोज कुमार (पुत्र विशुनदेव चेरो) की करंट की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई. यह हृदय विदारक घटना तब घटी जब मनोज गर्मी से राहत पाने के लिए पंखा चालू करने के इरादे से तार को प्लग में लगा रहा था. अचानक हुए इस हादसे ने परिवार को झकझोर कर रख दिया है.

Advertisement

परिजनों की चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी भी इकट्ठा हो गए, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. मृतक मनोज ट्रैक्टर चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. इस घटना से उसकी पत्नी, माँ और पिता का रो-रोकर बुरा हाल है. मनोज के चाचा किशुनदेव चेरो ने बताया कि मनोज दिनभर मजदूरी करने के बाद घर लौटा था. खाना खाने के बाद उसे गर्मी महसूस हुई और जैसे ही उसने पंखे का प्लग लगाया, वह बिजली की चपेट में आ गया. मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

घटना की सूचना मिलते ही कोन पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी भेज दिया. इस दुखद घटना के बाद, परिजनों सहित स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन और संबंधित विभाग से तत्काल मुआवजे की मांग की है. इस घटना ने एक बार फिर बिजली सुरक्षा के महत्व को रेखांकित किया है.

Advertisements