सोनभद्र: बभनी थाना क्षेत्र के असनहर गांव में एक दुखद घटना घटी। एक मासूम हिरण, जो शायद जंगल से भटक कर गाँव में आ गया था, एक गहरे कुएं में गिर गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई.
ग्रामीणों की सुबह हुई चीख-पुकार से
रविवार की सुबह, जब ग्रामीण कुएं पर पानी भरने गए, तो उन्होंने कुएं में एक जानवर को तैरते हुए देखा। नज़दीक से देखने पर पता चला कि यह एक हिरण था। ग्रामीणों ने तुरंत शोर मचाया और आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। हिरण को कुएं से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।मासूम हिरण ने दम तोड़ दिया था.
वन विभाग ने संभाला मोर्चा
ग्रामीणों ने तुरंत ग्राम प्रधान सोनामती देवी और वन विभाग को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारी प्रेम प्रकाश चौबे अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने हिरण के शव को अपने कब्जे में ले लिया और उसे सरकारी जीप में डालकर ले गए.
पोस्टमार्टम के बाद होगा अंतिम संस्कार
वन क्षेत्राधिकारी प्रेम प्रकाश चौबे ने बताया कि मृत हिरण का पोस्टमार्टम कराया जाएगा, जिसके बाद उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि वन विभाग घटना की जांच कर रहा है और हिरण के कुएं में गिरने के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रहा है.
ग्रामीणों का मानना है कि, हिरण का झुंड जंगल से भटक कर गाँव में आ गया था। रात के अंधेरे में हिरण कुएं को देख नहीं पाया और उसमें गिर गया। कुएं में गिरने से हिरण के नाक पर गंभीर चोट लगी, जिससे उसकी मौत हो गई। हिरण के नाक से खून भी बह रहा था.
इस घटना से पूरे गाँव में शोक की लहर दौड़ गई है। ग्रामीणों ने वन विभाग से अपील की है कि वे जंगलों में रहने वाले जानवरों की सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाएं, ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके.