Left Banner
Right Banner

सोनभद्र: जिलाधिकारी का औचक निरीक्षण, कलेक्ट्रेट में सुधार के दिए निर्देश

सोनभद्र: जिलाधिकारी श्री बीएन सिंह ने आज कलेक्ट्रेट परिसर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मेन रोड कलेक्ट्रेट गेट का मरम्मत कार्य, सोन प्रेरणा कैन्टीन और पम्प हाउस का जायजा लिया.

गेट का मरम्मत कार्य: जिलाधिकारी ने गेट के मरम्मत कार्य में तेजी लाने और गुणवत्तापूर्ण सामग्री का उपयोग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गेट के आगे बनी दीवाल पर टाइल्स लगाने का काम जल्द से जल्द पूरा किया जाए.

पम्प हाउस: पम्प हाउस में साफ-सफाई की स्थिति संतोषजनक नहीं पाई गई। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि पम्प हाउस और पानी के टैंकों की नियमित सफाई की जाए। उन्होंने कहा कि स्वच्छ पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करना प्राथमिकता है.

कैन्टीन: कैन्टीन के सुंदरीकरण और स्वच्छता पर भी जिलाधिकारी ने जोर दिया। उन्होंने कहा कि कैन्टीन में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए और खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता भी सुनिश्चित की जाए.

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि दिए गए निर्देशों का पालन नहीं किया गया तो कड़े कदम उठाए जाएंगे.

Advertisements
Advertisement