सोनभद्र : ओबरा के खैराही गांव में आज एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब एक ट्रैक्टर चालक भूसा लेकर जा रहा था और अचानक ट्रैक्टर का बैलेंस बिगड़ने से वह खाई में जा गिरा। इस हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई.
कैसे हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, राजपथ खरवार (40 वर्ष) पुत्र बैजनाथ खरवार निवासी पाटी थाना पिपरी जनपद सोनभद्र ट्रैक्टर में भूसा लादकर ग्राम सभा पाटी की ओर जा रहे थे. तभी खैराही तिराहे पर ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ गया और वह खाई में गिर गया. ट्रैक्टर के नीचे दबने से राजपथ की मौके पर ही मौत हो गई.
घटना की सूचना मिलते ही ओबरा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई करते हुए बताया कि ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ गया और वह खाई में गिर गया. ट्रैक्टर के नीचे दबने से राजपथ की मौके पर ही मौत हो गई.
राजपथ की मौत की खबर सुनकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है पूरे गांव में शोक की लहर है. यह घटना सड़क सुरक्षा के महत्व को एक बार फिर रेखांकित करती है. ट्रैक्टर के अनियंत्रित होने से ड्राइवर की मौत हो गई.