सोनभद्र: खदान में अनियंत्रित टिपर से चालक की दर्दनाक मौत, ग्रामीणों में आक्रोश

Uttar Pradesh: सोनभद्र में दर्दनाक हादसा खदान में गिरे टिपर से चालक की मौत, ग्रामीणों में आक्रोश चोपन थाना क्षेत्र के डाला बाड़ी खनन क्षेत्र में एक भीषण हादसा हुआ है, खदान में एक टिपर अनियंत्रित होकर नीचे गिर गया, जिससे उसमें सवार चालक की दबाने से दर्दनाक मौत हो गई.

Advertisement

मिली जानकारी के अनुसार, टिपर चालक खदान में नीचे की ओर जा रहा था, तभी अचानक गाड़ी अनियंत्रित हो गई और वह गहरी खाई में जा गिरी. इस हादसे में चालक फंस गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक की पहचान हरिलाल (55 वर्ष) निवासी ओबरा के रूप में हुई है.

इस हादसे के बाद ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि खदान में सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया जाता है, जिसके कारण आए दिन इस तरह के हादसे होते रहते हैं, हादसे के विरोध में ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया और प्रशासन से कार्रवाई की मांग की, तब तक ओबरा थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह मौके पर पहुंच गए.

मामला बढ़ता देख ओबरा सीओ हर्ष पांडेय भी जाम वाली जगह पहुंच गए और परिजनों को समझाने में जुटे रहे. लगभग 2 घंटे बाद परिजन माने और रोड खाली किया.

Advertisements