सोनभद्र: वृद्धा पेंशन में सरकारी तंत्र की खामियों के चलते जीवित व्यक्ति को दिखाया मृत

सोनभद्र: जनपद के समाज कल्याण विभाग में 13 ऐसे व्यक्तियों का नाम सचिव ने काट कर उन्हें मृत घोषित कर दिया है जो चर्चा का विषय बना हुआ है. वहीं अपने आपको जीवित साबित करने के लिए सभी कार्यालयों के चक्कर काटने को विवश हैं. जिले में ऐसे पेंशनर्स की संख्या 13 के करीब हैं, जिन्हें अपने आपको जीवित होने का प्रमाण देने के लिए दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रही हैं.

वृद्धावस्था पेंशन नहीं मिली तो वह समाज कल्याण कार्यालय पहुंचे. समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय में जब उनका विवरण देखा गया तो पता चला कि सचिव द्वारा उन्हें मृत दिखा दिया गया था, जिसके चलते उनकी पेंशन भी काट दी गई. कुछ देर के लिए तो वह समझ ही नहीं पाए कि क्या करें और क्या नहीं. पेंशन उनके बैंक खाते में नहीं आई तब कहीं जाकर उन्हें अपने साथ हुए इस सरकारी मजाक की जानकारी मिली.

अब उन्हें मृत किसने और क्यों घोषित किया यह न तो अधिकारी बता रहे हैं और न ही कर्मचारी. जिसमें शंकर संतु राम लखन श्याम कुमारी शिव शंकर फूलमाधि रामपट्टी लाल हुआ मुन्नी शिवराम सुखिया राम सियावन, वचिया सहित 13 लोग पीड़ित है.

Advertisements
Advertisement