Left Banner
Right Banner

सोनभद्र: चालक की लापरवाही से संतुलन बिगड़ा और पलटा ट्रॉली क्रेन, बाल-बाल बचे

सोनभद्र: डाला बाज़ार में आज एक बड़ी दुर्घटना होते-होते बच गई, जब एक ट्रॉली क्रेन चालक की घोर लापरवाही और ‘होशियारी दिखाने’ के चक्कर में सड़क पर पलट गई. गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ और मौके पर मौजूद राहगीर बाल-बाल बच गए. घटना नगर पंचायत डाला बाजार के वार्ड-3 में दूरसंचार कार्यालय के पास घटी.

बताया जा रहा है कि सड़क पर आ चुकी बबूल की झाड़ी की डालियों को हटाने के लिए ट्रॉली क्रेन का इस्तेमाल किया जा रहा था. स्थानीय लोगों के अनुसार, चालक ने सामान्य तरीके से काम करने के बजाय, जबरदस्ती धक्का मारकर झाड़ी तोड़ने की कोशिश की. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि चालक जानबूझकर अपनी ‘लीला’ (हठधर्मिता/मनमानापन) दिखाने में लगा था और इसी लापरवाही के कारण संतुलन बिगड़ा और अचानक क्रेन पलट गया.

नागरिकों की चेतावनी को किया नज़र अंदाज़

मौके पर मौजूद नागरिकों ने बताया कि उन्होंने चालक को पहले ही चेतावनी दी थी कि इस तरीके से काम करने में दुर्घटना हो सकती है. एक नागरिक ने कहा- हमने चालक को मना किया था कि ऐसे में धोखा हो सकता है, लेकिन उसने किसी की नहीं सुनी. यह मनबढ़ चालक की लापरवाही थी जिससे एक बड़ी घटना घट सकती थी.

चालक की इस गैर-जिम्मेदाराना हरकत के कारण मशीन को भारी नुक़सान पहुँचा है. इस बड़ी क्षति के बावजूद, मौके पर मौजूद ज़िम्मेदार अधिकारी और संबंधित पक्ष चुप दिखाई दिए. स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से ऐसे लापरवाह चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है.

Advertisements
Advertisement