सोनभद्र : रॉबर्ट्सगंज में पुलिस और बदमाशों के बीच फिल्मी स्टाइल में मुठभेड़, इनामी बदमाश घायल

सोनभद्र : रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के सुकृत इलाके में पुलिस और लुटकांड के आरोपी बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ में सोनभद्र पुलिस को सफलता मिली है. पुलिस ने बीते दिनों हुए सुकृत में ट्रक चालक से हुई लुटकांड में वांक्षित और 25 हजार के इनामिया बदमाश विशाल यादव को गिरफ्तार किया है. मुठभेड़ में बदमाश को पैर में एक गोली लगी है जिसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Advertisement

वहीं पुरे मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह ने बताया कि “बीती रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि सुकृत लुटकांड का वांछित अभियुक्त विशाल यादव एक बार फिर सुकृत इलाके में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। इस पर रॉबर्ट्सगंज, चोपन और रामपुर बरकोनिया पुलिस की संयुक्त टीम ने इलाके में घेराबंदी की.  खुद को घिरता देख बदमाश हाईवे से उतरकर देहात क्षेत्र की ओर भागने लगा, लेकिन अनियंत्रित होकर मोटरसाइकिल समेत गिर गया. गिरते ही बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी.

जवाबी कार्यवाही में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी, जिससे वह घायल हो गया. मौके से पुलिस ने एक देसी तमंचा, 315 बोर के दो खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस, लूटी गई रकम में से 2840 रुपये नकद और एक मोबाइल बरामद किया. घायल बदमाश को पहले मधुपुर के सीएचसी में प्राथमिक इलाज के लिए भर्ती कराया गया, फिर जिला अस्पताल लोढ़ी रेफर कर दिया गया, जहाँ उसका इलाज चल रहा है. पुलिस की टीम मौके पर तैनात है और अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है.

बदमाश के साथ हुए मुठभेड़ में थाना प्रभारी रॉबर्ट्सगंज सत्येंद्र कुमार राय, थानाध्याक्ष रामपुर बरकोनिया और थाना प्रभारी निरीक्षक चोपन अपनी टीम के साथ शामिल रहे.

Advertisements