सोनभद्र गोलीकांड! 65 साल के बुजुर्ग को घर में घुसकर मारी गोली, जमीन विवाद का खूनी मोड़

सोनभद्र : जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में बीती देर रात गोलियों की तड़तड़ाहट से इलाका थर्रा उठा.रॉबर्ट्सगंज के बढ़ौली निवासी 65 वर्षीय देवकी राम को उनके ही घर में सोते समय सीने में गोली मार दी गई. इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर दबंग मौके से फरार हो गए. गोली की आवाज़ सुनते ही परिजनों सहित पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। परिजनों की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल अधेड़ को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. गनीमत रही कि देवकी राम अब खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं.

Advertisement

 

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के अनुसार, घटना देर रात करीब 1:30 बजे की है जब देवकी राम अपने घर में सो रहे थे. तभी विपक्षी पंकज पांडेय (निवासी गोरारी), अनिल चौबे और प्रिंस चौबे (दोनों निवासी बढ़ौली) उनके घर में घुसे और गोली चला दी.परिजनों ने बताया कि यह घटना ज़मीन विवाद का नतीजा है और उन्होंने हमलावरों की पहचान भी कर ली है.परिजनों ने प्रशासन से जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर कठोर सजा देने की मांग की है.

पुलिस का बयान: टीमें गठित, जांच जारी

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस विभाग तुरंत हरकत में आ गया. अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सोनभद्र अनिल कुमार ने बताया कि 28 जुलाई की रात रॉबर्ट्सगंज कोतवाली में सूचना मिली कि देवकी राम को उनके घर पर गोली मारी गई है.सूचना मिलते ही रॉबर्ट्सगंज थाने की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर घायल को अस्पताल पहुंचाया.

 

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि डॉक्टरों के अनुसार, घायल देवकी राम अब खतरे से बाहर हैं। उच्चाधिकारियों ने घटना स्थल का निरीक्षण किया है और आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस की टीमें लगा दी गई हैं.उन्होंने यह भी कहा कि फिलहाल घटना का सही मकसद (मोटिव) अभी स्पष्ट नहीं है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. मौके पर कानून-व्यवस्था संबंधी कोई समस्या नहीं है.

 

Advertisements