सोनभद्र: जुगैल थाना क्षेत्र के गोठानी गांव में बीती देर रात एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां 25 वर्षीय विवाहिता नेहा गुप्ता का शव बडेर में दुपट्टे के फंदे से लटकता मिला। यह घटना उस वक्त हुई जब घर में केवल पति अयोध्या गुप्ता और उनका एक बच्चा मौजूद थे. मृतिका के माता-पिता कई दिनों से लोढ़ी अस्पताल में अपने दुर्घटनाग्रस्त बेटे का इलाज करवा रहे थे, जिस कारण वे घर पर नहीं थे.
बेटी की मौत की खबर सुनते ही परिजन आनन-फानन में घर पहुंचे और नेहा का शव फंदे से लटकता देख उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। घर में कोहराम मच गया और परिजनों की चीख-पुकार से पूरा माहौल गमगीन हो गया.
पिता का गंभीर आरोप: उत्पीड़न या हत्या
मृतिका के पिता ने पुलिस को दी तहरीर में अपनी लाडली की मौत का सीधा आरोप पति पर लगाया है. उनका कहना है कि उनकी बेटी ससुराल पक्ष द्वारा लगातार प्रताड़ित किए जाने के कारण मायके में रह रही थी। बावजूद इसके, पति और ससुराल वालों का उत्पीड़न जारी रहा. पिता का आरोप है कि इसी प्रताड़ना के चलते या तो नेहा ने आत्महत्या जैसा आत्मघाती कदम उठाया होगा, या फिर पति अयोध्या गुप्ता ने ही इस घटना को अंजाम दिया होगा.
पुलिस जांच में जुटी, पति गिरफ्तार
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पति अयोध्या गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले रही है और गहन जांच में जुट गई है। मृतिका अपने पीछे एक 6 वर्षीय मासूम बच्चे को छोड़ गई है, जिसका भविष्य अब अधर में है.
शादी के बाद से ही प्रताड़ना का आरोप
मिली जानकारी के अनुसार, मृतिका के पिता ने बताया कि नेहा की शादी जुगैल गांव में अयोध्या गुप्ता से हुई थी। शादी के कुछ ही दिनों बाद से ससुराल वाले उसे लगातार प्रताड़ित करने लगे थे। इसी वजह से नेहा अधिकतर अपने मायके में रहती थी. पति अयोध्या का आना-जाना लगा रहता था और पति-पत्नी के बीच आए दिन झगड़े होते रहते थे. पिता ने बताया कि आज सुबह उन्हें फोन पर नेहा के फांसी लगाने की खबर मिली, जिसके बाद वे तुरंत घर पहुंचे और अपनी बेटी को फंदे से लटकता देख उनके होश उड़ गए.