सोनभद्र: संदिग्ध परिस्थितियों में रेलवे ट्रैक पर सर कटा मिला शव, मचा हड़कंप

सोनभद्र: शक्तिनगर खड़िया सीएचपी साइलो के समीप रेलवे ट्रैक पर एक युवक का सर कटा शव मिलने से सनसनी फैल गई है. घटना लगभग रात्रि 10:55 बजे की बताई जा रही है. मृतक की पहचान वीरेंद्र पुत्र नान्हक के रूप में हुई है. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है.

मृतक के साथ रह रहे युवक राजन ने बताया कि, शक्तिनगर बस स्टैंड दारू भट्ठी पर चखना बेचने वाले दीपक और उसके साथ तीन-चार लोगों ने मिलकर वीरेंद्र को  चखना दुकान के अंदर ले जाकर मारा. अंदर से मारते-मारते बाहर ले आया और राजन को बोला कि, भाग जाओ नहीं तो तुमको भी मारेंगे तो मैं राजन भारती  डर से घर चला गया.

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नजदीकी संजीवनी चिकित्सालय एनटीपीसी शक्तिनगर में रख दिया है और पुलिस जांच में जुट गई है. पुलिस जांच के बाद और भी तथ्य सामने आ सकते हैं.

Advertisements
Advertisement