सोनभद्र: तेज रफ्तार बनी काल, 22 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत!

सोनभद्र : सोनभद्र जिले के चोपन थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में 22 वर्षीय युवक भगवान दास गौड़ की मौत हो गई. यह दुर्घटना परास पानी के समीप हुई, जब युवक अपनी तेज रफ्तार बाइक से नियंत्रण खो बैठा और गंभीर रूप से घायल हो गया.

Advertisement

 

आधी रात का हादसा

यह दर्दनाक घटना बुधवार रात लगभग 12 बजे की है। गुरमुरा निवासी भगवान दास गौड़ (पुत्र सोमार गौड़) अपनी हीरो स्प्लेंडर बाइक (नंबर: UP 64 BB 8603) से गुरमुरा से तेल गुड़वा की ओर जा रहे थे। परास पानी के पास अचानक उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई और वे बुरी तरह गिर पड़े.इस हादसे में उनके सिर में गंभीर चोट आई और अत्यधिक रक्तस्राव हुआ.

 

अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत

दुर्घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने घायल भगवान दास को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) चोपन पहुंचाया.हालांकि, डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया.चिकित्सकों के अनुसार, सिर में लगी गहरी चोटों के कारण उनकी मौके पर ही मृत्यु हो चुकी थी.

 

परिवार में मातम, पुलिस कर रही जांच

घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों में मातम छा गया। भगवान दास के चाचा संदीप कुमार गोंड ने गुरुवार, 10 जुलाई को चोपन थाने में लिखित सूचना दी.इस संबंध में चोपन थाना के वरिष्ठ उपनिरीक्षक (एसएसआई) उमाशंकर यादव ने बताया कि पुलिस को लिखित सूचना मिल गई है और मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि घटना के बाद क्षेत्र में कानून-व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है और यातायात सामान्य रूप से चल रहा है.पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और रिपोर्ट का इंतजार है.

गांव में शोक की लहर

भगवान दास गौड़ की असमय मृत्यु से उनके परिवार के साथ-साथ पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। ग्रामीणों और परिचितों का कहना है कि भगवान दास एक मेहनती और मिलनसार युवक थे.उनकी असामयिक मृत्यु ने सभी को गहरे सदमे में डाल दिया है। यह घटना एक बार फिर तेज रफ्तार से वाहन चलाने के खतरों को उजागर करती है.

 

Advertisements