Left Banner
Right Banner

सोनभद्र : तेज रफ्तार कार ने ली दो युवकों की जान, एक घायल; परिजनों का हंगामा!

सोनभद्र : शाहगंज थाना क्षेत्र में बीती रात एक दिल दहला देने वाली वारदात ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है.मराची गांव में देर रात घर में सो रहे अमरनाथ यादव (55) की बेरहमी से हत्या कर दी गई. हमलावरों ने न सिर्फ चाकू से ताबड़तोड़ वार किए, बल्कि मृतक की पत्नी के सामने उन्हें गोली भी मार दी, जिससे गांव में दहशत का माहौल है.

 

रात के अंधेरे में खूनी हमला

 

यह सनसनीखेज वारदात रात करीब 12:30 बजे की है जब अमरनाथ यादव अपने घर में सो रहे थे.परिवार के अन्य सदस्य भी गहरी नींद में थे.इसी दौरान, बाइक सवार हमलावर उनके घर में घुसे और अमरनाथ पर चाकुओं से अंधाधुंध वार करना शुरू कर दिया.

 

चीख-पुकार सुनकर अमरनाथ की पत्नी बाहर आईं तो उनके सामने ही हमलावरों ने अमरनाथ को गोली मार दी.गोली की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक बदमाश अपनी बाइक से फरार हो चुके थे.

 

पत्नी ने खोले राज, पुरानी रंजिश का खुलासा

 

मृतक की पत्नी ने पुलिस को बताया कि इस वारदात में तीन लोग शामिल थे और उन्होंने दो आरोपियों के नाम भी बताए हैं। उन्होंने खुलासा किया कि आरोपियों ने पहले भी अमरनाथ को धमकियां दी थीं, जिससे पुरानी रंजिश का संकेत मिलता है.पत्नी ने आपबीती सुनाते हुए बताया, “हम बाहर सो रहे थे और लड़की उन्हीं के पास सो रही थी। लगभग 12 बजे मच्छरदानी उठाकर उनको चाकू मार दिया गया.आवाज सुनकर हम लोग बाहर निकले, तब लड़की रो रही थी.

 

आरोपी कुछ दूर जाने के बाद फिर वापस आए और फिर गोली मार दी और फरार हो गए. गोली मारने के दौरान हम पास में ही थे।” ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने भी इस बात की पुष्टि की है कि मृतक का कुछ लोगों से पुराना विवाद चल रहा था.

 

पुलिस की जांच तेज, टीमें गठित

 

वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा भी घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले का जायजा लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.मृतक के बेटे की सूचना पर, जिसने पुलिस को बताया कि उसके पिता को बाइक से आए मंगल गुप्ता, ओमजी पाठक और एक अन्य व्यक्ति ने गोली मारी है, पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की.

 

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर दो नामजद अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं और पुलिस जल्द ही इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा करने का दावा कर रही है। गांव में तनाव का माहौल है, और पुलिस कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए मुस्तैद है.

 

 

Advertisements
Advertisement