सोनभद्र: दो बाइकों की भीषण टक्कर, एक की मौत, दूसरा गंभीर!

सोनभद्र: जुगैल थाना क्षेत्र के टोला पचपेड़िया में सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। दो बाइकों की आमने-सामने की जोरदार टक्कर में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया.

Advertisement

मिली जानकारी के अनुसार, अच्छे (पुत्र गोरालाल) अपनी बाइक से जुगैल से भरहरी की ओर जा रहे थे। जैसे ही वह पचपेड़िया क्षेत्र में पहुंचे, सामने से आ रहे बाइक चालक संतोष खरवार (पुत्र रघुबीर) से उनकी जोरदार टक्कर हो गई. यह टक्कर इतनी भीषण थी कि अच्छे की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, संतोष गंभीर रूप से घायल हो गए.

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल संतोष को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) चोपन भिजवाया, जहां उनका इलाज चल रहा है. मृतक अच्छे के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. इस घटना से इलाके में शोक का माहौल है.

Advertisements