सोनभद्र: सिंदुरिया में भीषण टक्कर: मैजिक चालक की मौत, टीपर ड्राइवर फरार!

सोनभद्र: चोपन थाना क्षेत्र के सिंदुरिया में शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया. नायरा पेट्रोल पंप के पास एक टीपर और मैजिक वाहन के बीच हुई जोरदार टक्कर में मैजिक के परखचे उड़ गए और उसके चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद टीपर चालक फरार हो गया.

Advertisement

दिल दहला देने वाला मंजर

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मैजिक वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और उसके परखचे उड़ गए. आसपास मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। घटनास्थल पर पहुंचे लोगों ने देखा कि मैजिक चालक बुरी तरह से वाहन में फंसा हुआ था। सूचना मिलते ही चोपन पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घंटों मशक्कत के बाद जेसीबी मशीन की मदद से चालक को बाहर निकाला गया.

अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम

घायल चालक को आनन-फानन में सीएचसी चोपन पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक चालक की पहचान रामबली पुत्र स्वागी रुपाराम (उम्र करीब 42 वर्ष), निवासी कोटा रानीताली, थाना चोपन के रूप में हुई है.

कैसे हुआ हादसा?

बताया जा रहा है कि शुक्रवार को सिंदुरिया से जुगैल की तरफ जा रहे टीपर संख्या UP 64 BT 3912 और जुगैल से सिंदुरिया की तरफ आ रही पिकअप मैजिक संख्या UP 64 AT 3170 के बीच नायरा पेट्रोल टंकी के पास जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर के बाद टीपर चालक मौके से फरार हो गया.

यातायात सुचारु, जांच जारी

पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर सुरक्षित खड़ा करवा दिया है, जिसके बाद यातायात व्यवस्था सुचारु रूप से चल रही है. घटना को लेकर किसी भी प्रकार की कानून व्यवस्था की समस्या नहीं है. पुलिस फरार टीपर चालक की तलाश कर रही है और मामले की आगे की जांच जारी है.

 

Advertisements