सोनभद्र : डाला स्थित बैष्णो मंदिर से आगे पुल के नीचे एक झोपड़ी में आग लग गई। इस दौरान वहां से गुजर रहे मुसाफिरों ने तुरंत प्रतिक्रिया दिखाते हुए आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया. झोपड़ी में लगी थी भीषण आग वहां आग बुझाने के लिए अगल बगल के लोग इकट्ठा हो गया.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग की लपटें तेजी से फैल रही थीं.यह देखकर राहगीरों ने बिना किसी देरी के आसपास के लोगों से पानी मांगा और आग पर काबू पाने में जुट गए. उनकी इस तत्परता और एकजुटता ने एक बड़ी दुर्घटना को टाल दिया.
बताया जा रहा है कि आग बुझाने वाले मुसाफिरों में अरविंद शुक्ला और उनके सहायक जयदेव भी शामिल थे.इन दोनों ने अन्य राहगीरों के साथ मिलकर अथक प्रयास किया, जिसके परिणामस्वरूप आग को और अधिक फैलने से रोक दिया गया.
हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि झोपड़ी में आग किस कारण से लगी.साथ ही, यह भी जानकारी नहीं मिल पाई है कि झोपड़ी में उस समय कोई मौजूद था या नहीं.स्थानीय लोग और राहगीरों की सक्रियता ने निश्चित रूप से एक संभावित बड़े नुकसान को होने से बचाया.