सोनभद्र: मौत का इंजेक्शन! झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही, मिनटों में चली गई मरीज की जान

सोनभद्र: कोन थाना क्षेत्र के कचनरवा पंचायत के बैसाहूखाडी गांव में एक झोलाछाप डॉक्टर की कथित लापरवाही ने एक हंसते-खेलते परिवार को उजाड़ दिया. यहां संजय कुशवाहा नामक एक गैर-लाइसेंसी डॉक्टर द्वारा लगाए गए इंजेक्शन के बाद 34 वर्षीय अजय चेरो पुत्र कुडन की दर्दनाक मौत हो गई. इस घटना से गांव में कोहराम मच गया है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Advertisement

परिजनों के अनुसार, बैसाहूखाडी निवासी अजय चेरो को किसी बीमारी के चलते झोलाछाप डॉक्टर संजय कुशवाहा ने इंजेक्शन लगाया था. इंजेक्शन लगते ही अजय की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी और देखते ही देखते, महज दस मिनट के भीतर ही उसकी सांसें थम गईं. इस अप्रत्याशित घटना से परिजनों में हड़कंप मच गया.

मृतक के परिजनों ने तत्काल कोन थाने को घटना की सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी झोलाछाप डॉक्टर संजय कुशवाहा मौके से फरार हो चुका था। पुलिस अब उसकी गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह दबिश दे रही है.

पहले भी इस तरह के गलत इलाज के कारण कई लोगों की जान जा चुकी है

इस दुखद घटना ने एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. क्षेत्र के लोगों का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं किए जाने के कारण ये गैर-कानूनी चिकित्सक बेखौफ होकर लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे झोलाछाप डॉक्टरों की बाढ़ आई हुई है और इनकी संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. पहले भी इस तरह के गलत इलाज के कारण कई लोगों की जान जा चुकी है, लेकिन इसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग कुंभकर्णी नींद में सोया हुआ है और प्रशासन भी इस गंभीर समस्या पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.

मृतक अजय अपने पीछे पत्नी, दो बेटे और दो बेटियों को बिलखता छोड़ गया है। अब उनके पालन-पोषण का क्या होगा, यह सोचकर पूरे गांव में चिंता का माहौल है। हर कोई इस घटना को लेकर आक्रोशित है और झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहा है.

Advertisements