सोनभद्र: स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत बुटबेढ़वा ग्राम पंचायत में बीती रात चोरी की एक बड़ी वारदात हुई है, चोरों ने एक घर में घुसकर लगभग 40,000 रुपये की नकदी और करीब 3 लाख रुपये के जेवरात चुरा लिए.
Advertisement
घटना की जानकारी देते हुए पीड़ित अनिल कुमार चौरसिया ने बताया कि, वह अपनी पुत्री के इलाज के लिए झारखंड गए हुए थे. जब वह वापस आए तो घर का ताला टूटा हुआ पाया और अलमारी से जेवरात और नकदी गायब थी. चोरों ने घर के बाहर लगे मजबूत ताले को तोड़कर घर में प्रवेश किया था.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने घटनास्थल से कुछ सबूत भी जुटाए हैं तत्काल मौके पर आकर मुआयना किया तथा कुंडी तोड़ने में प्रयुक्त की गई लोहे की राड को अपने साथ ले गए.
Advertisements