Vayam Bharat

Uttar Pradesh: राज्यपाल के दौरे पर सोनभद्र में कड़ी सुरक्षा के बीच खतौनी वितरण कार्यक्रम हुआ संपन्न

सोनभद्र: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल के सोनभद्र दौरे के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री अशोक कुमार मीणा के नेतृत्व में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई. राज्यपाल  ने जिले में अनुसूचित जनजाति एवं अन्य परंपरागत वननिवासियों को स्वीकृत दावों के खतौनी वितरण कार्यक्रम में भाग लिया. इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पुलिस ने चप्पे-चप्पे पर नजर रखते हुए सघन चेकिंग अभियान चलाया.

Advertisement

पुलिस अधीक्षक स्वयं कार्यक्रम स्थल, हेलीपैड, वाहनों के मार्ग और अन्य संवेदनशील क्षेत्रों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया, पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए. पुलिस के सतर्क प्रयासों से राज्यपाल महोदया का कार्यक्रम शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से संपन्न हुआ. पुलिस अधीक्षक ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशंसा पत्र और गुड एंट्री देकर सम्मानित किया.

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को आंगनबाड़ किट भी वितरित की. सोनभद्र के पर्यटन को बढ़ावा देने पर जोर राज्यपाल ने कहा कि सोनभद्र पर्यटन की दृष्टि से समृद्ध है.यहां नदियां, तालाब, सलखन फासिल्स पार्क जैसे कई पर्यटक स्थल हैं. उन्होंने कहा कि सोनभद्र के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाना चाहिए.

बच्चों में अनुशासन और कला को बढ़ावा राज्यपाल ने कहा कि बच्चों में अनुशासन और कला को बढ़ावा देने के लिए स्टूडेंट पुलिस कैडेट (SPC) और बैंड बाजा की ट्रेनिंग शुरू की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि सोनभद्र के बच्चे भी लखनऊ में होने वाले 26 जनवरी के कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं. श्री अन्न और महिलाओं के स्वास्थ्य पर जोर राज्यपाल ने श्री अन्न के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि इसे अधिक से अधिक लोगों को अपनाना चाहिए. उन्होंने महिलाओं के स्वास्थ्य पर भी चिंता व्यक्त की और कहा कि महिलाओं में कैंसर जैसी बीमारियों को रोकने के लिए वैक्सीनेशन अभियान चलाया जाना चाहिए. राज्यपाल ने आंगनबाड़ी केंद्रों को मजबूत बनाने पर जोर दिया और कहा कि बच्चों को बेहतर पोषण और शिक्षा मिलनी चाहिए. उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को किट वितरित कर उन्हें प्रोत्साहित किया.

समाज कल्याण मंत्री संजीव गोंड ने कहा कि वनवासियों को उनके अधिकार दिलाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. इस अवसर पर जिलाधिकारी बीएन सिंह, पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा, सेवाकुंज आश्रम के अध्यक्ष विमल कुमार सिंह,अध्यक्ष सेवा समर्पण संस्थान, अपर जिलाधिकारी(वि./रा.) सहदेव कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी(न्यायिक) रोहित यादव, जिला विकास अधिकारी शेषनाथ चौहान सहित जनपद स्तरीय अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे.

Advertisements