सोनभद्र : आकाशीय बिजली का कहर, 6 मवेशियों की मौत, किसान बेबस, मुआवजे की गुहार

सोनभद्र : जिले के बभनी विकास खंड के बभनी गांव के करमहलटोला में गुरुवार को आकाशीय बिजली गिरने से एक दर्दनाक हादसा हुआ.इस घटना में छह मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई, हालांकि घर के सभी सदस्य सुरक्षित रहे.

जानकारी के अनुसार, गुरुवार को अचानक मौसम में बदलाव आया और बूंदाबांदी के साथ तेज बिजली चमकने लगी.इसी दौरान, बलिन्दर के घर के ठीक सामने आकाशीय बिजली गिरी. इस बिजली की चपेट में आने से छह बेसहारा पशु काल का ग्रास बन गए. मृतकों पशुओं में घर्मप्रकाश का एक बैल, मुलायम सिंह का एक बैल, चन्द्रबली का एक बैल, अजय की एक गाय और मायाराम की एक बकरी व एक बकरा शामिल हैं.

गनीमत रही कि जिस समय यह हादसा हुआ, घर के सभी सदस्य सुरक्षित थे और उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचा.घटना की सूचना तत्काल स्थानीय प्रशासन को दी गई. सूचना मिलते ही क्षेत्रीय लेखपाल तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने स्थिति का जायजा लिया। इसके बाद पशु चिकित्सा अधिकारी विनोद कुमार सिन्हा ने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर सभी मृत पशुओं का पोस्टमार्टम किया.

इस अप्रत्याशित घटना से पीड़ित पशुपालकों को भारी नुकसान हुआ है.उन्होंने जिला प्रशासन से इस आपदा में हुए नुकसान का उचित मुआवजा देने की गुहार लगाई है, ताकि उन्हें कुछ राहत मिल सके। क्षेत्र में इस घटना से शोक का माहौल है और लोग प्राकृतिक आपदाओं से बचाव के तरीकों पर चर्चा कर रहे हैं.

Advertisements
Advertisement